प्रशासक का सन्देश

ADG
नई वेबसाइट लॉन्च की गयी
अप्रैल . 14th, 2021

नवीन प्रौघोगिकी से ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर कदम उठाये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कियोस्क,आदि से हम शीघ्र सुसज्जित होंगे।
शुभकामनाओं सहित,

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित,शहडोल(म.प्र)

(पंजीयन क्रमांक : 71     दिनांक : 06-02-1962)
भारतीय रिजर्व बैंक लाइसेंस सं. ग्राआऋवि. 51/2011-12 दिनांक : 01 फरवरी 2012

तत्कालीन सहकारी कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सक्रिय प्रयासों से राज्य सरकार एवं भारत सरकार की मंशानुरुप जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, शहडोल की स्थापना 06-02-1962 को हुई थी जिसका पंजीयन क्रमांक : 71 है।

भारतीय रिजर्व बैंक लाइसेंस सं. ग्राआऋवि. 51/2011-12 दिनांक : 01 फरवरी 2012 प्रदान किया गया। स्थापना वर्ष 1962 से लगातार बैंक कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु अपनी 18 शाखाओं, 100 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीणों एवं कृषकों के सामाजिक आर्थिक विकास के महान लक्ष्य के प्राप्ति हेतु अपनी त्वरित सेवाएं देने हेतु कृत संकल्पित है।

बैंक का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया जिला है। इनमें समितियों की संख्या 100 है जिनमें 88 आदिम जाति एवं 11 सेवा सहकारी समितियां तथा 1 कृषक सहकारी समिति के है। इनकी सदस्य संख्या 313150 जिसमें से 183250 ऋणी एवं 129900 अऋणी सदस्य हैं।

बैंक कार्य क्षेत्र में दिनांक 31.3.2021 पर बैंक की 18 शाखाये एवम् 2 विस्तार पटल शाखा कार्य कर रही है। वर्तमान में शाखा एवं समितियों के माध्यम से बैकिंग सुविधाये जैसे - अमानतें प्राप्त करना, ऋण वितरण वसूली का कार्य करना, शासन की नीति के अनुसार उपभोक्ता वस्तुओं का वितरण करना, तथा समर्थन मूल्य के अन्तर्गत कृषि उपज की खरीदी इत्यादि कार्य किये जा रहे हैं।

सहकारी बैंकिंग के क्षेत्र में न केवल विंध्य क्षेत्र बल्कि मध्यप्रदेश में भी शहडोल बैंक का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है।



 

फोटो गैलरी

निविदाएं

  • .